किसी पार्टी में जाने के लिए अवनीत का यह ब्लैक जंपसूट भी कुछ कम स्टाइलिश नहीं है. परिशियन स्टाइल से इंस्पायर्ड यह जंपसूट मॉडर्न और ट्रेडीशनल डिजाइन से तैयार की गई है. इसकी न्यूड लाइनिंग और सीक्विन एंब्लिश्ड लेस डिटेलिंग इसे बेहद हटकर बनाती है. इसे जंपसूट के साथ लेदर बेल्ट भी है जिसका पट्टा मोटा है. इस जंपसूट (Jumpsuit) को स्टाइल करते हुए अवनीत ने एक्सेसरीज में इयरिंग्स और पर्ल रिंग पहनी है और साथ ही, अपना छोटा बैग भी कैरी किया है.
कंफर्टेबल लेकिन स्टाइलिश अवनीत का यह लुक भी कुछ कम सुंदर नहीं है. कैजुअल ब्लू जींस के साथ अवनीत ने टर्कोइस कलर का टॉप पहना है. यह फुल स्लीव क्रॉप टॉप (Crop Top) है जिसमें सामने की तरफ डिटेलिंग हो रखी है. अवनीत ने इस लुक को पूरा करने के लिए बोल्ड लुक कैरी किया है जिसमें वे डार्क रेड लिपस्टिक लगाए नजर आ रही हैं. बालों को अवनीत ने खुला ही रखा है.
अवनीत का यह लुक क्लासी भी है और ग्लैमरस भी. अवनीत ने इस लुक में रेड ब्रालेट के साथ बेज ब्लेजर और स्लिट वाली स्कर्ट पहनी है. इस आउटफिट के साथ भी अवनीत ने बोल्ड रेड लिपस्टिक लगाई है और बालों को खुला रखा है. एक्सेसरीज में ब्रांड गुच्ची के बैग के साथ अवनीत ने अपने लुक (Look) को कंप्लीट किया है